Hindi, asked by ramanandyadav877, 10 months ago

तुमने इस पाठ में भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले दो व्यक्तियों के नामों को जाना। एक गाँधी जी और दूसरा श्रीराम राजू। पता करो कि भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वालों में तुम्हारे प्रदेश से कौन-कौन व्यक्ति थे। उनमें से किसी एक के बारे में कक्षा में चर्चा करो।

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

गांधीजी और श्रीराम राजू के अलावा भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने में और भी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया था। इनके नाम निम्नलिखित हैं।

भगत सिंह,

सुखदेव,

राजगुरु,

सुभाष चंद्र बोस,

चंद्रशेखर आजाद,

बाल गंगाधर तिलक,

विनय बसु,

योगेन्द्र शुक्ल,

श्यामजी कृष्ण वर्मा,

राम प्रसाद बिस्मिल,

तोताराम सनाढ्य,

पंडित तेजसिंह तिवारी,

लाल बहादुर शास्त्री आदि।

मेरे प्रदेश  से  सुभाष चंद्र बोस थे |

सुभाष चंद्र बोस- भारत को आजादी दिलाने में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का बहुत बड़ा हाथ था। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया था। उन्होंने ही जय हिंद का नारा दिया था जो अब राष्ट्रीय नारा बन गया है। इसके अलावा बोस ने तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था। भारत को आजाद कराने में नेताजी ने जापान, जर्मनी, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड से सहायता ली थी।

Similar questions