Hindi, asked by ranjithmulki3218, 9 months ago

• तुमने इस तरह की क्या कोई खबर पढ़ी है? लोगों ने मिलकर पानी की परेशानी को कैसे दूर किया? क्या किसी पुराने तालाब या बावड़ी को फिर ठीक करके इस्तेमाल किया?

Answers

Answered by shishir303
0

तुमने इस तरह की क्या कोई खबर पढ़ी है? लोगों ने मिलकर पानी की परेशानी को कैसे दूर किया? क्या किसी पुराने तालाब या बावड़ी को फिर ठीक करके इस्तेमाल किया?

▬ पाठ में जिस तरह राजस्थान में एक महिला द्वारा तालाब बनाने की खबर दी गई है। वैसी ही मिलती-जुलती खबर हमने समाचार पत्र में कई बार पड़ी है। यह खबर हमने उत्तर प्रदेश के एक जिले मथुरा के सोहनपुर नामक गांव की पढ़ी थी कि उस गांव में पानी की बड़ी किल्लत थी। गांववासियों को मीलों दूर चलकर दूसरे गांव से पानी भर कर लाना पड़ता था। गांव में पुराना तालाब था। गांव के लोगों ने उस तालाब को साफ करके उसमें वर्षा का पानी संचयन करना आरंभ कर दिया, इससे गांव के लोगों की पानी की किल्लत दूर हो गई और वह गांव एक खुशहाल गांव बन गया।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बूँद-बूँद दरिया-दरिया”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -6)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

जिंदगी का हक तो सभी का है। फिर जीने के लिए या पीने भर के लिए पानी मिल जाए- क्या यह हक हर एक को मिल रहा है? ऐसा क्यों है कि कुछ लोगों को तो खरीदकर ही पानी पीना पड़ता है? पृथ्वी पर तो पानी सभी का है, साँझा है। कुछ लोग गहरा बोरिंग करके ज़मीन के नीचे से ज्यादा पानी खींच लेते हैं। यह कहाँ तक सही है। तुमने क्या ऐसा कहीं देखा है? कुछ लोगों को जल बोर्ड के पाइप में टुल्लू पंप क्यों लगाना पड़ रहा होगा? इससे दूसरे लोगों को क्या परेशानी हो रही होगी? तुम्हारा क्या कुछ ऐसा अनुभव है?  

https://brainly.in/question/16029244

• यह बिल कौन-से दफ़्तर से आया है?

• तुम्हारे यहाँ अगर बिल आता है तो कहाँ से आता है?

• इस बिल में दिल्ली जल बोर्ड के नीचे दिल्ली सरकार क्यों लिखा होता है?

• बिल किसके नाम से है? कितने महीनों के कितने पैसे देने पड़ रहे हैं?

• क्या तुम्हारे यहाँ पानी के पैसे चुकाने पड़ते हैं? क्या तुम्हारे यहाँ अलग-अलग इलाकों में पानी का रेट अलग है? बड़ों से पता करो।

https://brainly.in/question/16029238

Similar questions