Hindi, asked by kaka7186, 11 months ago

• तुमने शहर की किसी बस्ती को हटाने के बारे में सुना या पढ़ा है? तुम्हें इसके बारे में कैसा लगता है?
• नौकरी में तबादला होने पर भी अपने रहने की जगह से दूर जाना पड़ता है। तब कैसा लगता है?

Answers

Answered by shishir303
0

तुमने शहर की किसी बस्ती को हटाने के बारे में सुना या पढ़ा है? तुम्हें इसके बारे में कैसा लगता है?

▬ हमने पिछले दिनों ही अखबार में पढ़ा था कि हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गरीबों की बस्ती को पूरी तरह हटाया जा रहा है। वहां पर नगरपालिका के अधिकारी बुलडोजर लेकर आए और सारे घरों को तोड़ने लगे। बताया जा रहा था कि यह बस्ती अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनी थी। इन बस्ती वालों को हटाकर यहां जमीन पर  सरकारी अफसरों के लिए सरकारी क्वार्टर बनाए जाएंगे। हमें उन गरीब लोगों के विस्थापित होने का दुख हो रहा था। सरकार को उनके पुनर्वसन का उचित प्रबंध करना चाहिए

नौकरी में तबादला होने पर भी अपने रहने की जगह से दूर जाना पड़ता है। तब कैसा लगता है?

▬  नौकरी में तबादला होने पर जब लोगों को पुरानी जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है,तो यह लोगों की सोच पर निर्भर लेता है उन्हें कैसा लगता है कुछ लोगों को जगह जगह रहने का शौक होता है तो तबादला होनेपर अपनी पुरानी जगह छोड़कर नई जगह जाने में अच्छा लगता है। जबकि कुछ लोग केवल एक ही जगह से लगाव रखते हैं और बार-बार उन्हें नई नई जाझ का कोई उत्साह नहीं होता ऐसे लोगों को नौकरी में तबादले पर दुख भी हो सकता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जायें तो जायें कहाँ”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 18)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• जात्र्याभाई ने क्या सोचकर मुंबई जाने की ठानी? क्या उन्हें मुंबई वैसा ही मिला?  

• जात्र्याभाई के बच्चे मुंबई में किस तरह के स्कूल में जाते होंगे?  

https://brainly.in/question/16031415  

• क्या तुम किसी बच्चे या परिवार को जानते हो, जो अपनी जगह से हटाए गए हों? उनसे बात करो।

- वे कहाँ से आए हैं? उन्हें यहाँ क्यों आना पड़ा?

- उनकी पहली जगह कैसी थी? उसकी तुलना में नई जगह कैसी है?

- क्या उनकी भाषा और रहन-सहन यहाँ के लोगों से अलग है? कैसे?

- उनकी भाषा के कुछ शब्द सीखकर लिखो।

- क्या वे कुछ ऐसी चीजें बनाना जानते हैं, जो तुम नहीं जानते? क्या?

https://brainly.in/question/16031403

Similar questions