Hindi, asked by imranabuzarcena9754, 1 year ago

• क्या सिंदूरी गाँव जात्र्या के सपनों के गाँव जैसा था?
• 'सिंदूरी' और 'अपने सपनों के गाँव' में उसे क्या अंतर मिला?
• क्या तुम कभी किसी के घर 'बिन-बुलाए मेहमान' थे? कैसा लगा?
• जब तुम्हारे यहाँ कुछ दिन मेहमान रहने आते हैं, तब तुम्हारे परिवार वाले क्या-क्या करते हैं?

Answers

Answered by shishir303
2

क्या सिंदूरी गाँव जात्र्या के सपनों के गाँव जैसा था?

▬ जत्र्या के सपनों का गांव सिंदूरी गांव जैसा बिल्कुल भी नहीं था।

'सिंदूरी' और 'अपने सपनों के गाँव' में उसे क्या अंतर मिला?

▬ सिंदूरी गांव में हर वस्तु पैसों से मिलती थी और सिंदूरी गांव में यदि कोई बीमार पड़ जाता तो उसे अस्पताल में दिखाने ले जाना पड़ता था। अस्पताल में दवाओं की भी कमी थी।  जबकि जत्र्या के सपनों के गांव में बीमार पड़ने पर जड़ी बूटियों से इलाज हो जाया करता था।

क्या तुम कभी किसी के घर 'बिन-बुलाए मेहमान' थे? कैसा लगा?

▬ नहीं, हम कभी किसी के घर पर बिन बुलाए मेहमान की तरह नहीं गए।

जब तुम्हारे यहाँ कुछ दिन मेहमान रहने आते हैं, तब तुम्हारे परिवार वाले क्या-क्या करते हैं?

▬ जब हमारे घर कुछ दिन के लिए कोई मेहमान लेने को आते हैं तो हम उनका बहुत स्वागत सत्कार करते हैं। हमारे परिवार के लोग मेहमान का पूरी तरह ध्यान रखते हैं और उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं ताकि वह एकदम खुश होकर अच्छी यादें लेकर हमारे यहां से जाएं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जायें तो जायें कहाँ”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 18)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• जात्र्या के गाँव के कई लोगों को अपने जंगल-ज़मीन छोड़ना मंजूर न था। ऐसा क्यों? न चाहते हुए भी उन्हें अपना गाँव छोड़ना ही पड़ा। सोचो क्यों?  

• जात्र्या के खेड़ी के परिवार में कितने लोग थे? जात्र्या जब अपने परिवार के बारे में सोचता तो उसके मन में कौन-कौन आता?  

• अपने परिवार के बारे में सोचते हो तो तुम्हारे मन में कौन-कौन आता है?  

• क्या तुमने ऐसे लोगों के बारे में सुना है, जो अपनी पुरानी जगह से हटना पसंद नहीं करते? उनकी कुछ बातें बताओ।  

• क्या तुम कोई ऐसी जगह जानते हो, जहाँ स्कूल है ही नहीं?  

https://brainly.in/question/16031413  

• जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?

• खेड़ी गाँव और जात्र्या के सपनों के नए गाँव के चित्र अपनी कॉपी में बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। उनमें अंतर ढूँढ़ो।

https://brainly.in/question/16031401

Answered by arnav7340
2
)pata nahi Bata de abhi corana
Similar questions