Hindi, asked by anupraj8479, 11 months ago

टीमवर्क किसे कहते हैं?

Answers

Answered by anmolgupta931
0

Answer:

when 2 or more people work together and it's result is as they wanted it is called teamwork

Answered by latanikhil87
2

Answer:

- टीम के रूप में कार्य करते वक्त इसके सदस्य एक दूसरे की मदद करते हैं, क्योंकि तब उनका लक्ष्य होता है मिशन को अच्छी तरह से पूरा करना। इस तरह कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनता है।

- टीम का हर सदस्य जिम्मेदार बनता है, क्योंकि हर सदस्य की जिम्मेदारी अपने-अपने कार्य के प्रति होती है।

- टीम के सदस्य एक-दूसरे से कई नई चीजें सीखते हैं। ऐसी बातें सीखने को मिलती हैं, जो उनके निजी जीवन और करियर में काम आती हैं, जैसे आपसी संवाद का महत्व, निर्णय क्षमता और योजना को अंजाम देने की प्रक्रिया।

- अक्सर टीम वर्क में कार्य करने का अपना ही मजा होता है। काम करते समय आपसी व्यवहार से काम में एकरसता भी नहीं आती।

- टीम वर्क से सदस्यों में खुद के प्रति सम्मान की भावना आती है। हर व्यक्ति खुद की अहमियत को समझता है। पूरी टीम के सामने उसे अपने ज्ञान और हुनर को पहचान दिलाने का मौका मिलता है।

- टीम वर्क से बड़ी समस्याएं भी छोटी हो जाती हैं।

- टीम वर्क में गलती की संभावनाएं कम होती हैं, क्योंकि एक व्यक्ति का काम दूसरे से जुड़ा होता है, इसलिए प्रत्येक स्तर पर काम की जांच होती रहती है।

Similar questions