तीन ऐसी संसाधनों के नाम लिखिए जो हमारे लिए उपयोगी है लेकिन उनका मूल्य नहीं निर्धारित किया जा सकता है
Answers
Answered by
0
तीन ऐसे संसाधन को हमारे लिए उपयोगी है लेकिन जिनका मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता वे संसाधन है - सूर्य, नदी तथा हवा ।
उत्पत्ति के आधार पर संसाधन दो प्रकार के होते हैं।
जैव संसाधन -पर्यावरण में उपस्थित सभी वस्तुएं जो सजीव है, उन्हें जैव संसाधन कहते है।
जैव संसाधनों के उदाहरण - मनुष्य, पशु, पक्षी , मत्स्य जीव आदि।
अजैव संसाधन - पर्यावरण में उपस्थित वे संसाधन जो निर्जीव है, उन्हें अजैव संसाधन कहते है।
अजैव संसाधनों के उदाहरण - नदी, तालाब, पर्वत, हवा, सूर्य , सभी गैसें।
Similar questions