तीन- चार महीने तक वे रोज़ घंटों बड़े धैर्य से इन पक्षियों को वहां कार्यरत देखते रहते ) - प्र० १- उपर्युक्त वाक्य में किसके बारे में कहा गया है कि वे धैर्य से पक्षियों को कार्यरत देखते रहते ? *
Please Tell As Fast You Can Tell Correct
Answers
Answer:
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि आखिर क्यों पक्षियों को पिंजरे में बंद करके नहीं रखना चाहिए..... पक्षियों को सुख-समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में अगर इन्हें पिंजरे में बंद करके रखा जाता है तो घर में नकारात्मकता फैलने लगती है जो कई तरह की परेशानियों का कारण बन जाती है।....
Step-by-step explanation:
बया पक्षी
सालिम अली जिस घर में रहते थे, वह घर ऐसे स्थान पर बना हुआ था जहाँ चारों ओर पेड़ ही पेड़ थे। वहाँ पूर्ण शान्ति थी। जब बरसात का मौसम आया तो सालिम अली ने देखा कि घर के आस-पास के पेड़ों में से एक पेड़ पर बया पक्षियों ने अपने रहने के लिए घोंसले बनाना शुरू कर दिया था। उस समय तक लोग बया पक्षी से सम्बन्धित अधिक जानकारी नहीं रखते थे। यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण अवसर था जबकि सालिम अली बया नामक पक्षियों के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते थे। उस समय (वर्षा ऋतु में) सालिम अली तीन से चार महीने तक प्रतिदिन कई घण्टे तक अकेले बैठे रहते थे और धैर्यपूर्वक. इन पक्षियों के काम को देखते रहते थे। उन्होंने सन् 1930 ई. में अपना अध्ययन पूरा किया और उसके जो नतीजे मिले, उन्हें उजागर कर दिया। इस तरह सालिम अली ने पक्षी-विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़ी प्रसिद्धि हासिल की।