तीन-चार साथियों के समूह बनाओ। प्रयोग के लिए चार-पाँच गिलास और तालिका में लिखी चीजें इकट्ठी करो। हर गिलास में थोड़ा पानी लो। कोई एक चीज़ एक गिलास में डालो और मिलाओ। जो देखो, उसे तालिका में लिखो।
चीजें घला या नहीं घला 2-3 मिनट रखने पर क्या हुआ?
1. नमक ___________ ____________
2. मिट्टी ___________ ____________
3. चॉक पाउडर ___________ ____________
4. एक चम्मच दूध ___________ ____________
5. तेल ___________ ____________
Answers
1 पानी में घुलता है।
2 पूर्ण रुप से घुलनशील नहीं है
3 घुलनशील नहीं है
4 घुलनशील है
5 घुलनशील नहीं है
please mark as brainliest
◉ तीन-चार साथियों के समूह बनाओ। प्रयोग के लिए चार-पाँच गिलास और तालिका में लिखी चीजें इकट्ठी करो। हर गिलास में थोड़ा पानी लो। कोई एक चीज़ एक गिलास में डालो और मिलाओ। जो देखो, उसे तालिका में लिखो।
चीजें घुला या नहीं घला 2-3 मिनट रखने पर क्या हुआ?
1. नमक
तुरंत = नही घुला
2 या 3 मिनट बाद = घुल गया
2. मिट्टी
तुरंत = नही घुला
2 या 3 मिनट बाद = घुल गया
3. चॉक पाउडर
तुरंत = नही घुला
2 या 3 मिनट बाद = घुल गया
4. एक चम्मच दूध
तुरंत = नही घुला
2 या 3 मिनट बाद = घुल गया
5. तेल
तुरंत = नही घुला
2 या 3 मिनट बाद = नही घुला
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“पानी के प्रयोग”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -7)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• एक गिलास या किसी बर्तन में पानी लो। उसमें एक साबुत नींबू डालो। आधा-आधा चम्मच करके उसमें नमक डालो। क्या नींबू को पानी में तैरा पाए?
• तुम्हें क्या लगता है? नमक डालने पर नींबू तैरा होगा क्योंकि…
https://brainly.in/question/16029261
• तुम हामिद को पानी में शक्कर जल्दी घोलने के लिए क्या-क्या उपाय सुझाओगे?
https://brainly.in/question/16029251