जिंदगी का हक तो सभी का है। फिर जीने के लिए या पीने भर के लिए पानी मिल जाए- क्या यह हक हर एक को मिल रहा है? ऐसा क्यों है कि कुछ लोगों को तो खरीदकर ही पानी पीना पड़ता है? पृथ्वी पर तो पानी सभी का है, साँझा है। कुछ लोग गहरा बोरिंग करके ज़मीन के नीचे से ज्यादा पानी खींच लेते हैं। यह कहाँ तक सही है। तुमने क्या ऐसा कहीं देखा है? कुछ लोगों को जल बोर्ड के पाइप में टुल्लू पंप क्यों लगाना पड़ रहा होगा? इससे दूसरे लोगों को क्या परेशानी हो रही होगी? तुम्हारा क्या कुछ ऐसा अनुभव है?
Answers
◉ जिंदगी का हक तो सभी का है। फिर जीने के लिए या पीने भर के लिए पानी मिल जाए- क्या यह हक हर एक को मिल रहा है? ऐसा क्यों है कि कुछ लोगों को तो खरीदकर ही पानी पीना पड़ता है? पृथ्वी पर तो पानी सभी का है, साँझा है। कुछ लोग गहरा बोरिंग करके ज़मीन के नीचे से ज्यादा पानी खींच लेते हैं। यह कहाँ तक सही है। तुमने क्या ऐसा कहीं देखा है? कुछ लोगों को जल बोर्ड के पाइप में टुल्लू पंप क्यों लगाना पड़ रहा होगा? इससे दूसरे लोगों को क्या परेशानी हो रही होगी? तुम्हारा क्या कुछ ऐसा अनुभव है?
▬ यह बात बिल्कुल सही है कि पीने का पानी मिलने का हक सभी के लिए है, लेकिन आज के संसार में सामान्यतः ऐसा नहीं हो पा रहा है। किसी को मीलों चलकर पानी लाना पड़ता है और कोई पानी की बेहिसाब बर्बादी करता है। धनी लोग पानी निकालने के अत्याधुनिक यंत्र लगवा कर जमीन से पानी या जल बोर्ड के आपूर्ति वाले पाइप में पानी खींच लेते हैं। इससे बहुत सारे जरूरतमंद लोगों को पानी नहीं मिल पाता। संसार में पानी सीमित मात्रा में उपलब्ध है इसलिए कुछ लोगों द्वारा अत्याधिक पानी उपयोग कर जाने के कारण बहुत से जरूरतमंद लोगों को पानी की कमी हो जाती है, इसलिए सबको नैतिकता और मानवता के आधार पर पानी का सोच समझकर उपयोग करना चाहिए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बूँद-बूँद दरिया-दरिया”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -6)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
पुनीता के मोहल्ले में दो पुराने कुँए हैं। उसकी दादी बताती हैं कि लगभग 15-20 साल पहले तक उनमें पानी था। क्या कुँए सूखने की कुछ वजह ये हो सकती हैं? चर्चा करो-
• कई जगह मोटर लगाकर जमीन का पानी निकाला जा रहा है।
• तालाब जिनमें बारिश का पानी इकट्ठा होता था, अब नहीं रहे।
• पेड़ों के आस-पास और पार्क में भी जमीन को सीमेंट से पक्का कर दिया गया है।
• क्या तुम कोई और वजह भी सुझा सकते हो?
https://brainly.in/question/16029068
आज लोग पानी का इंतजाम किस-किस तरह से करते हैं। चित्र (पृष्ठ 57) को देखकर चर्चा करो।
• तुम्हारे यहाँ जिस तरह पानी आता है उस पर (४) निशान लगाओ। अगर किसी अलग तरीके से आता है तो अलग से कॉपी में लिखो?
https://brainly.in/question/16029061