Hindi, asked by harshithakur12344, 1 day ago

तीनों कालों में प्रयोग करते हुए दिए गए क्रियाओं से वाक्य बनाओ जाना वर्तमान काल भूतकाल भविष्य काल वर्क बनाने ​

Answers

Answered by keshavbansal238
0

Answer:

वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्यत काल पर

वाक्य इस प्रकार हैं...

वर्तमान काल...

सामान्य वर्तमान काल : आशीष विद्यालय जाता है। अपूर्ण वर्तमान काल : राहुल नहा रहा है। पूर्ण वर्तमान काल : माँ खाना बना चुकी है। संदिग्ध वर्तमान काल : आज विद्यालय खुला होगा। तत्कालिक वर्तमान काल : मैं सो रहा हूँ। संभाव्य वर्तमान काल : उसने खाय हो ।

भूतकाल...

सामान्य भूतकाल : राजेश आया।

आसन्न भूतकाल : रमेश ने खाना खाया है। पूर्ण भूतकाल : राम ने रावण को मारा था। अपूर्ण भूतकाल : राधिका सो रही थी।

संदिग्ध भूतकाल : बाजार बंद हो चुका होगा।

हेतुहेतुमद् भूतकाल : यदि तुमने मेहनत की होती तो

सफल हो जाते।

भविष्यत् काल

सामान्य भविष्यत् काल : बच्चे फुटबॉल खेलेंगे। संभाव्य भविष्यत् काल : शायद मेरा नंबर आ

जाएगा।

हेतुहेतुमद् भविष्यत् काल : यदि वह आए तब मैं

जाऊं।

व्याख्याः

किसी वाक्य में क्रिया के जिस रूप से कार्य के समय का भान होता है, उसे काल कहते हैं।

काल के तीन मुख्य भेद होते हैं...

वर्तमानकाल

भूतकाल

भविष्यतकाल

Similar questions