तृण तथा फूल किस राष्ट्रीय पार्टी का चुनाव चिन्ह
Answers
Answered by
0
प्रश्न :- तृण तथा फूल किस राष्ट्रीय पार्टी का चुनाव चिन्ह है ?
उतर :- तृणमूल कांग्रेस पार्टी l
व्याख्या :-
7 राष्ट्रीय पार्टियों के चुनाव चिन्ह निम्न है :-
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) = हाथ का पंजा l
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) = कमल का फूल l
- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) = हंसिया - हथौड़ा l
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) = बाली - हंसिया l
- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) = हाथी l
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) = घड़ी l
- अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) = तृण तथा फूल ( जोरा घास फुल ) l
यह भी देखें :-
केंद्र सरकार के कितने सदन है नाम लिखें
please help me anyone don't spam..
https://brainly.in/question/39213243
Answered by
1
➲ तृणमूल कांग्रेस का
✎... तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय चुनाव चिन्ह तृण तथा फूल है।
- तृणमूल कांग्रेस जिसका पूरा नाम सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस यानी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस है (AITMC) है, वह भारत का एक सक्रिय राजनीतिक राष्ट्रीय दल है।
- तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त है, 2016 में राष्ट्रीय दल का राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता मिली क्योंकि त्रिपुरा, मणिपुर, केरल और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भी तृणमूल कांग्रेस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
- तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल है।
- तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष स्थापना 1 जनवरी 1998 को हुई थी, इसकी संस्थापक और अध्यक्ष ममता बनर्जी हैं।
- वर्तमान समय में तृणमूल कांग्रेस लोकसभा में चौथी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है, जिसकी 22 लोकसभा सीटें हैं।
- पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जो पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज है।
- 2016 को हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 294 सीटों में से 213 सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल में दोबारा सरकार बनाई थी, इससे पहले 2011 में भी तृणमूल कांग्रेस ने ही सत्ता हासिल की थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions