Hindi, asked by sachinbarwani1980, 4 months ago

टोपी शुक्ला पाठ में दो धर्मों के बीच बनी दीवार को तोड़ा गया है स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by dharmendrakrsingh23f
1

Explanation:

इफ्फन टोपी शुक्ला की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा किस तरह से है?

उत्तर: इफ्फन और उसकी दादी से दोस्ती के बाद टोपी शुक्ला के जीवन में कुछ खुशियाँ आईं। उसे थोड़ा सा प्यार मिला जिसकी उसके घर में भारी कमी थी। इसके अलावा इफ्फन से उसकी दोस्ती के जरिए लेखक उस जमाने में धर्म के बारे में प्रचलित धारणाओं के बारे में अच्छी तरह चित्रण कर पाया है। इसलिए इफ्फन इस कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इफ्फन की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं?

उत्तर: अपने ससुराल में इफ्फन की दादी को वह स्वतंत्रता नहीं मिल पाई जिसका आनंद उन्हें अपने मायके में मिला था। उसके ससुराल में बड़ा ही औपचारिक माहौल हुआ करता था। इसलिए इफ्फन की दादी हमेशा अपने ससुराल में बेचैन रहीं। जब उनका अंत समय आया तो उन्हें अपने मायके की बहुत याद आती थी और इसलिए वह अपने पीहर जाना चाहती थी

Similar questions