Hindi, asked by agnihotrinitesh8636, 1 year ago

तारे,आकाश,पर्वत,नदी,पृथ्वी पर कवीता बनाओ

Answers

Answered by Anonymous
47
Hey dear friend ,

Here is your ◆◆ OSM ◆◆ answer - -

देश हमे देता है सब कुछ ,
हम भी तो कुछ देना सीखे ,
सूरज हमें रोशनी देता ,
★★नदी★★ स्वच्छ पानी देती है ,

भूख मिटाने की हम सबकी
★★पृथ्वी★★ पर होती खेती है ।

★★आकाश★★ में स्वच्छ बादल है बनते ,
★★पर्वत ★★ ★★पृथ्वी★★की दृढ़ करते ,


देश हमे देता है सब कुछ ,
हम भी तो कुछ देना सीखे ।।।

●●● Thanks ;)☺☺☺●●●
Answered by hemantsuts012
0

Answer:

व्यापक अर्थों में प्रकृति, भौतिक संसार या ब्रह्मांड है। "प्रकृति" भौतिक दुनिया की घटनाओं और सामान्य रूप से जीवन को भी संदर्भित कर सकती है। प्रकृति का अध्ययन, यदि केवल विज्ञान का ही नहीं, एक प्रमुख हिस्सा है।

Explanation:

प्रकृति की लीलाएं सुंदर हैं,

कहीं बरसता पानी, कहीं बह रही नदियाँ,

कहीं उफनता समंदर है,

तो कहीं शांत सरोवर है।

प्रकृति का अनुपम रूप कभी,

सदा चलती छाया पवन,

कभी तो चुप हो जाता

प्रकृति की लीलाएं अद्भुत हैं।

कभी आसमान नीला, लाल, पीला हो जाता है,

कभी-कभी यह काले और सफेद बादलों से घिर जाता है,

प्रकृति की लीलाएं अद्भुत हैं।

कभी-कभी सूरज दुनिया को रोशनी से रोशन करता है,

तो कभी अँधेरी रात में चाँद और तारे टिमटिमाते हैं,

प्रकृति की लीलाएं अद्भुत हैं।

कभी सुखी धरती धूल उड़ाती है, कभी हरियाली की चादर ओढ़ लेती है, प्रकृति की लीलाएं निराली होती हैं।

कहीं सूरज एक कोने में छिप जाता है, तो दूसरे कोने से निकलकर झकझोर देता है, प्रकृति की लीलाएं निराली होती हैं।

#SPJ2

Similar questions