Math, asked by maahira17, 11 months ago

त्रिभुज \bigtriangleupPQR में कोण Q 25^\circ तथा कोण R tex]65^\circ[/tex] हैं । निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है ?
(i) PQ^{2} + QR^{2} = RP^{2}
(ii) PQ^{2} + RP^{2} = QR^{2}
(iii)RP^{2} + QR^{2} = PQ^{2}

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

कथन  (ii) PQ² + RP² = QR² सत्य है।

Step-by-step explanation:

Δ PQR में,

∠PQR + ∠PRQ + ∠QPR = 180o               [त्रिभुज के कोणों के योग गुण से]

25° + 65° + ∠QPR = 180°

90° + ∠QPR  = 180°

∠QPR  = 180° - 90°

∠QPR  = 90°

यह सूचित करता है कि Δ PQR एक समकोण त्रिभुज है जो बिंदु P पर समकोण है।  

जैसा कि हम जानते हैं कि समकोण की सम्मुख भुजा कर्ण होती है । इसलिए QR कर्ण है।  

समकोण Δ PQR में पाइथागोरस प्रमेय का प्रयोग करने पर हमें प्राप्त होता है :  

(कर्ण)² = (आधार)² + (लंब)²

[पाइथागोरस प्रमेय द्वारा)  

QR² = PQ² + RP²

अतः, विकल्प  (ii) PQ² + RP² = QR² सत्य है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( त्रिभुज और उसके गुण) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13603255#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक पेड़ भूमि से 5 m की ऊँचाई पर टूट जाता है और उसका ऊपरी सिरा भूमि को उसके आधार से 12 m की दूरी पर छूता है। पेड़ की पूरी ऊँचाई ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/13627976#

 

निम्नलिखित में भुजाओं के कौन से समूह एक समकोण त्रिभुज बना सकते हैं ?

(i) 2.5 cm, 6.5 cm,6 cm

(ii) 2 cm, 2 cm, 5 cm

(iii) 1.5 cm, 2 cm, 2.5 cm

समकोण त्रिभुज होने की स्थिति में उसके समकोण को भी पहचानिए ।  

https://brainly.in/question/13627799#

Answered by RvChaudharY50
18

Answer:

Angle R = 180-(65+25) = 90°

Since PQR , is a right angled , Right angle at P.

by pythagoras theoram we know that ,

angle opposite to Right angle = Hypotenuse , and

= +

so,

QR² = PR²+PQ² (B) (Ans)

(Mark as brainlist)

Similar questions