ट्रैफिक की समस्या के लिए पुलिस अधिकारी को पत्र Class 6 ke liye chote letter likne jadya big nahi fast urgunt
Answers
सेवा में,
पुलिस अधिकारी महोदय
मुंबई
दिनांक--१२-०३२०१९
महोदय,
मैं हर दिन पुणे से नासिक गाड़ी चलाकर जाता हूं। हर दिन मुझे ट्रैफिक की समस्या से जूझना होता है। २४ घंटों में ४ घंटे सड़क के ट्रैफिक ले लेते हैं।
यह सब सिग्नल न होने के कारण हो रहा है। अगर सिगनल लगा दी जाएगी तो अच्छा होगा। आशा है आप मेरे बारे को समझ गए।
धन्यवाद।
सुरेश
ट्रैफिक की समस्या के लिए पुलिस अधिकारी को पत्र Class 6 ke liye chote letter likne jadya big nahi fast urgunt
Answer:
सेवा में,
पुलिस अधिकारी महोदय
शिमला |
विषय : ट्रैफिक की समस्या के लिए पुलिस अधिकारी को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं न्यू शिमला का रहने वाला निवासी हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को लेकर बताना चाहता हूँ | सुबह और शाम रोज़ इतना ज्यादा ट्रैफिक होता मेरे बच्चे रोज़ ट्रैफिक की से लेट हो जाते है| सुबह-सुबह ट्रैफिक की समस्या को हटाने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नहीं होता , लोग आपस में लड़ने लग जाते है ओर समस्या बढ़ती जा रही है | आपसे निवेदन है इस समस्या के हल के लिए कदम ले ताकी हम हमें इस ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिले | आशा करते आप हमारी बातों पर ध्यान देंगे | आपकी महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
भवदीय ,
विजय कुमार,
शिमला |