त्रिज्या R के किसी बेलनाकार चालक से कोई नियत धारा प्रवाहित हो रही है। चुम्बकीय क्षेत्र, B के परिमाण तथा चालक के केन्द्र से दूरी, d के बीच ग्राफ का सही निरूपण निम्नलिखित में से किस आरेख द्वारा किया गया है?
Answers
उत्तर: सही उत्तर (3) है
स्पष्टीकरण:
कंडक्टर के अंदर चुंबकीय क्षेत्र,
B = (/2)(i/R.R)d
या
B = k.d
मूल से होकर गुजरने वाली सीधी रेखा
सतह पर (d = R)
B = (/2)(i/R) ........................समीकरण 1
अधिकतम सतह पर
बाहर (d> R)
B = (/2)(i/d)
या
B α 1/d (व्युत्क्रमानुपाती है)
इसलिए, यह हाइपरबोलिक है।
3 हाइपरबोलिक का प्रतिनिधित्व करता है। इस
दिया गया है कि : त्रिज्या R के किसी बेलनाकार चालक से कोई नियत धारा प्रवाहित हो रही है।
ज्ञात करना है : चुम्बकीय क्षेत्र, B के परिमाण तथा चालक के केन्द्र से दूरी, d के बीच ग्राफ का सही निरूपण क्या होगा ।
हल : बेलनाकार चालक के अंदर विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र :
चालक के अंदर केंद्र से r की दूरी पर धारा का मान होगा , i' = I × πr²h/πR²h = ir²/R²
अब चुम्बकीय क्षेत्र का परिणाम, B = μ₀i'/2πr
= μ₀ir²/2πrR² = μ₀ir/2πR²
यहां यह स्पष्ट है, B ∝ r
अतः चुम्बकीय क्षेत्र और दूरी के बीच का ग्राफ सरल रेखा में होगा ।
बेलनाकार के बाहर चुम्बकीय क्षेत्र का मान , B = μ₀i/2πr
यहाँ यह स्पष्ट है कि B ∝ 1/r
अतः बेलन के बाहर चुम्बकीय क्षेत्र और दूरी का ग्राफ hyperbolic होगा ।
अतः ग्राफ 3 प्राप्त किये गए कथन को सत्यापित करता है इसीलिए ग्राफ 3 ही सही उत्तर है ।