तारे कैसे बनते हैं
Answers
Answered by
10
तारे स्वयंप्रकाशित उष्ण गैस की द्रव्यमात्रा से भरपूर विशाल, खगोलीय पिंड हैं। इनका निजी गुरुत्वाकर्षण इनके द्रव्य को संघटित रखता है।
तारे नेब्युला से बनते हैं जिसे हिंदी में निहारिका भी कहते हैं। गैलेक्सी में धूल और गैस के बादल मौजूद होते हैं जिसमें हाइड्रोजन और हीलियम अधिक मात्रा में रहता हैं। अंतरिक्ष में फैले बादल के कणों और गैसों से तारे बनते हैं। जब ऐसे गैस या बादल गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के कारण सिकुड़ते हैं, तो वे गोलाकार गेंदों में बदल जाते हैं, तथा संकुचन के कारण बहुत गर्म हो जाती है जो प्रकाश देना शुरू कर देते हैं जो तारे का रूप ले लेते है।
Attachments:
Similar questions