तारीख-ए-मुबारकशाह की रचना किसने की?
Answers
Answered by
4
¿ तारीख-ए-मुबारकशाह की रचना किसने की?
➲ ‘तारीख-ए-मुबारकशाह’ की रचना ‘याहिया बिन अहमद सरहिन्दी’ ने की थी।
✎... ‘तारीख ए मुबारक शाह’ की रचना ‘याहिया बिन अहमद सरहिंदी’ ने की थी। इस ग्रंथ के माध्यम से मध्यकालीन भारत विशेषकर तुगलक वंश एवं सैयद वंश के विषय में वर्णन मिलता है। मध्य तत्कालीन मध्यकालीन भारतीय इतिहास के स्रोत के रूप में यह ग्रंथ प्रमुख है। याहिया बिन अहमद सरहिंदी को उस समय सैयद वंश के शासक मुबारक शाह का आश्रय प्राप्त था। याहिया अहमद सरहिंदी ने यह ग्रंथ मुबारक साहब को ही समर्पित किया था। इस ग्रंथ का आरंभ मोहम्मद गौरी के आक्रमण से शुरू होता है और लेखक ने इस ग्रंथ में सैयद वंश के तीसरे शासक मोहम्मद शाह तक का वर्णन किया है। सैयद वंश के इतिहास के बारे में जानने के लिये एक ग्रंथ एकमात्र समकालीन स्रोत के रूप मे जाना जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions