Hindi, asked by abhisheknetam15, 1 month ago

तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल से आप क्या समझते है ? उदाहरण सहित लिखिए

Answers

Answered by lakshay5516
5

Answer:

इस समय दिल्ली में कई प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक और स्थल मौजूद हैं जैसे तुगलकाबाद क़िला, क़ुतुब मीनार, पुराना क़िला, लोधी गार्डन, जामा मस्जिद, हुमायूं का मक़बरा, लाल क़िला और सफदरजंग का मक़बरा. आधुनिक स्मारकों में शामिल हैं जंतर मंतर, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, लक्ष्मीनारायण मंदिर, लोटस मंदिर और अक्षरधाम मंदिर.

please help me to reach genius by giving my answer brainlist

Answered by tushargupta0691
1

Answer:

तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए उत्तर हिंदी में बताइए​ :

तीर्थ स्थान और पर्यटन स्थल में अंतर...

तीर्थ स्थान और पर्यटन स्थल में प्रमुख अंतर होता है।

तीर्थ स्थल : तीर्थ स्थल किसी धर्म से संबंधित स्थल होता है, जहाँ पर उसी धर्म या समुदाय से संबंधित रखने वाले लोग अपनी धार्मिक आस्था के कारण जाते हैं। तीर्थ स्थल में संबंधित धर्म के देवी-देवताओं आदि की मूर्तियां अथवा उनसे जुड़ी कोई भी स्मृति होती है और उस धर्म से संबंध रखने वाले श्रद्धालु अपने आस्था की पूर्ति के लिए तीर्थ स्थल जाते हैं।

जैसे हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के रूप वैष्णो देवी, अमरनाथ, कैलाश मानसरोवर, केदारनाथ, बद्रीनाथ, तिरुपति बालाजी आदि।

मुसलमानों के तीर्थ स्थल है, मक्का, मदीना, अजमेर शरीफ आदि।

ईसाइयों के तीर्थ स्थल हैं, येरुशलम, वेटिकन सिटी आदि।

सिखों के तीर्थ स्थल है, अमृतसर का स्वर्णमंदिर, ननकाना साहिब, पटना साहिब आदि।

सारनाथ, बोधगया आदि बौद्ध धर्म के अनुयायियों का तीर्थ स्थल है।

Explanation:

पर्यटन स्थल : पर्यटन स्थल वह प्रसिद्ध जगह होती है, जहाँ पर कोई आकर्षण की भौगोलिक संरचना होती है, जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। ये संरचना कोई प्राचीन या आधुनिक इमारत हो सकती है, अथवा कोई प्रसिद्ध महत्व की जगह। पर्यटन स्थल इतिहास से संबंधित रखने वाली कोई जगह हो सकती है अथवा कोई ऐसी जगह भी हो सकती है, जिसे पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किया गया हो। पर्यटन स्थल में लोग मौज मस्ती और घूमने के उद्देश्य से जाते हैं। पर्यटन स्थल पर किसी भी धर्म या समुदाय से संबंध रखने वाले लोग जा सकते है। पर्यटन स्थल के उदाहरण जैसे ताजमहल, लालकिला, कुतुबमीनार, शिमला, मसूरी, श्रीनगर, पीसा की मीनार, गीजा के पिरामिड्स, अलग-अलग नेशनल पार्क आदि।

#SPJ3

Similar questions