Hindi, asked by khan12350, 6 months ago

तीर्थ सलिल किसकी रचना है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘तीर्थ सलिल’ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की रचना है।

व्याख्या :

‘तीर्थ सलिल’ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी द्वारा रचित एक निबंध ह।ै पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार रहे हैं। उन्होंने अनेक निबंध, कविताएं, नाटक और एकांकिओं की रचना की। तीर्थ सलिल उनके द्वारा रचित एक निबंध संग्रह हैं। उनके अन्य प्रमुख निबंधों में मेरे प्रिय निबंध पद्मावत, मरकंद बिंद,ु कुछ यात्री, बिखरे पन्ने, तुम्हारे लिए, त्रिवेणी नदी के नाम प्रमुख हैं। उन्होंने कई कहानियां भी लिखी उनके प्रसिद्ध कहानी संग्रह में जलमला और अंजलि के नाम प्रमुख हैं। शतदल उनका कविता संग्रह है और अश्रुदल उनके द्वारा लिखा गया खंडकाव्य है। उन्होंने कुछ समय तक सरस्वती पत्रिका का संपादन भी किया था।

Similar questions