Hindi, asked by jatinparyani1296, 6 months ago

तीर या बाण रखने के पात्र को क्या कहते है ?

Answers

Answered by PRIME11111
0

Answer:

तीर या बाण रखने के पात्र को तरकश कहते है |

Answered by bhatiamona
2

तीर या बाण रखने के पात्र को क्या कहते है ?

तीर या बाण रखने के पात्र को तरकश कहते हैं।

व्याख्या :

प्राचीन समय में जब धनुष-बाण का प्रचलन था तब बाण यानि तीरों को रखने के लिए तरकश का प्रयोग किया जाता था। तरकश एक लंबी टोकरी होती थी, जो लकड़ी की हल्की खपच्चियों से बना होता था। जिसमें तीरों  के बंडल को खड़ा करके रखा जाता था।  उस टोकरी को एक रस्सी की सहायता से तीर चलाने वाला व्यक्ति अपनी पीठ पर बांध लेता था। बंडल इस तर। रखा जाता था कि जरूरत पड़ने पर तीरंदाज पीछे हाथ बढ़ाकर फुर्ती से तीर निकाल सके।

Similar questions