Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

तारकेश्वर नाथ को भोलानाथ क्यों कहा गया है ? class 10 mata ka aanchal chapter ​

Answers

Answered by smrit105
3

Answer:

Answer: 'माता का आँचल में चालक का वास्तविक नाम तारकेश्वर नाथ था। उनके पिता उन्हें सुबह नहला-धुलाकर अपने साथ पूजा में बिठा लेते थे। उनके ललाट पर भभूत एवं निड लगा देते थे। ... पिता जी उन्हें इस रूप में देखकर बड़े प्यार से 'भोलानाथ' कहकर पुकारते थे और फिर इस तरह उसका नाम भोलेनाथ पड़ गया।Feb 19, 2019

Answered by vikasbarman272
0

तारकेश्वरनाथ के सिर पर लंबी लंबी जटाएँ थी और वह कपाल पर भभूत लगाता था, जिस कारण पिताजी उसे तारकेश्वरनाथ ना कहकर भोला नाथ कहते थे l

  • यह प्रश्न माता का आँचल पाठ से लिया गया है l जिसके लेखक शिवपूजन सहाय है l
  • बालक का मूल नाम तारकेश्वरनाथ था। तारकेश्वर के पिता स्वयं भोलेनाथ यानी शिव के भक्त थे। उसके पास बैठकर, बच्चे के माथे पर भभूत लगा कर और त्रिपुंडकर में तिलक लगा कर, लंबे बालों वाले, बच्चे से कहते थे कि यह निर्दोष हो गया है। फिर वे उन्हें तारकेश्वर नाथ कहने के बजाय धीरे-धीरे भोलानाथ कहने लगे और फिर वे भोलानाथ हो गए।

For more questions

https://brainly.in/question/11374057

https://brainly.in/question/40181634

#SPJ3

Similar questions