Hindi, asked by BhavaniShankar2171, 11 months ago

टेस्ट मैचो की एक पारी मे सभी दसो विकेट लेने वाला भारतीय कौन है

Answers

Answered by ihrishi
0

Answer:

Anil Kumble..

Explanation:

टीम इंडिया के फैंस के लिए 7 फरवरी कभी न भूलने वाला दिन है. 20 साल पहले इसी दिन 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे. ऐसा करने वाले वे विश्व के महज दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनामा किया था.

4 से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चले उस मुकाबले में लेग स्पिनर कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवरों में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने 101 रन जोड़े, लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी.

Similar questions