तुषार क्या है?
(A) वह नमी जो ठोस वस्तुओं की ठंडी सतहों प
जल की बूंदों के रूप में जमा हो जाती है
(B) धरातल पर या इसके निकट आधार वाला एक
बादल
(C) ठंडी सतहों पर बने जो हिमांक से नीचे संघन
होने पर बनते हैं
(D) जलवाष्प के संघनन द्वारा बने छोटी जल के
बूंदों या बर्फ के छोटे कणों का ढेर
Answers
Answered by
0
1. ओस – जब आर्द्रता धरातल के ऊपर हवा में संघनन केंद्रकों पर संघनित न होकर ठोस वस्तु जैसे पत्थर, घास तथा पौधों की पत्तियों पर पानी की बूंदों के रूप में जमा होता है, तब इसे ओस के नाम से जाना जाता है।
2. dont no
3. तुषार ठंडी सतहों पर बनता है जब संघनन तापमान के जमाव बिंदु से नीचे (0° सेंटीग्रेड) चले जाने पर होता है।
4. पर्याप्त ठंडी होने पर जलवाष्प जल की बहुत छोटी बूंदों या हिम रवों में बदल जाती है। इस प्रक्रिया का कारण यह है कि गर्म हवा की तुलना में ठंडी हवा जलवाष्प की कम मात्रा धारण करती है और जलवाष्प की अतिरिक्त मात्रा उसके चारों ओर के तापमान के अनुसार जल की द्रव अवस्था या बर्फ में परिवर्तित हो जाती है।
its the answer...
Similar questions