Hindi, asked by nandaa30032006, 4 months ago

टूटी हुई पानी की पाइप लाइन की मरम्मत हेतु जल बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
29

Explanation:

परीक्षा भवन

(शहर का नाम)

दिनांक: 1 अगस्त 2019

जल प्रबंधक

दिल्ली जल बोर्ड

माननीय महोदय

मैं ______मौहल्ले का वासी हूँ और मेरा मौहल्ला आपने जल वितरण क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस पत्र के ज़रिए मैं आपका ध्यान हमारे मौहल्ले की टूटी हुई पानी की पाईप की समस्या की ओर लाना चाहता हूँ।

गत दो हफ्तों से हमारे मौहल्ले में पानी सप्लाई करने वाली पाईप से खराब पानी सप्लाई हो रहा है। पानी इतना खराब आता है की ना तो यह घर के किसी भी काम के लिए इसे इस्तेमाल करना ठीक रहता है और पीने के लिए तो बिल्कुल ही उपयुक्त नहीं है। इस समस्या से मौहल्ले के सभी लोग परेशान हैं और ऐसा प्रतीत होता है की पाईप लाईन टूटी हुई है।

आशा करता हूँ की आप इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करेंगे। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आभारी

क•ख•ग•

Pls mark me as branlist

Answered by franktheruler
2

टूटी हुई पानी की पाइप लाइन की मरम्मत हेतु जल बोर्ड के अधिकारी को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

104,

रतन कॉलोनी,

ठाणे,

मुंबई।

अधिकारी ,

जल प्रबंध ,

मुंबई जल बोर्ड

दिनांक : 26.09.22

विषय : टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत हेतु ।

माननीय

माननीय अधिकारी महोदय,

मै रतन कॉलोनी, ठाणे , मुंबई का निवासी हूं। पिछले कुछ दिनों से हमारे कॉलोनी की पाइप लाइन टूट गई है। पाइप लाइन के टूटने से हमारी कालोनी में जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण हमे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हमें पानी की आपूर्ति के लिए दूर जाना पड़ रहा है, इससे बड़ी दिक्कत हो गई है। हमें परेशानी तो हो ही रही है, हमारा समय भी नष्ट हो रहा है। हमारे नित्य के कार्य तक नहीं हो पा रहे । हमारी कालोनी में कई बुजुर्ग अकेले रहते है जो पानी बाहर से लाने में असमर्थ है।

अतः आपसे मै पूरी कॉलोनी की ओर से निवेदन करता हूं कि शीघ्र से शीघ्र टूटी हुई पाइप लाइन करवाइए। हम आपके आभारी रहेंगे।

भवदीय ,

. .

(ठाणे , मुंबई निवासी)

#SPJ2

सबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/18532409

https://brainly.in/question/6158428

Similar questions