Hindi, asked by parulkpatil3818, 1 year ago

ताँता लगना मुहावरे का अर्थ हिंदी में

Answers

Answered by bhatiamona
49

ताँता लगना मुहावरे का अर्थ...

मुहावरा = ताँता लगना

अर्थ = एक के बाद आना, किसी घटना का निरंतर घटते रहना।

वाक्य प्रयोग-1 = शिवरात्रि के त्योहार पर सुबह से मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिये भक्तों का ताँता लग गया।

वाक्य प्रयोग-2 = राजस्थान में कोटा के एक अस्पताल में एक नवजात शिशु की मृत्यु होने के बाद वहाँ बच्चों की मौत का ताँता लग गया।

Explanation:

मुहावरे : वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Answered by nandeshwarnihal
2

उत्तर :–

ताँता लगना

अर्थ : कतार लग जाना, भीड़ लगना।

वाक्य : गांधी जी के दर्शनों के लिए आश्रम में हमेशा लोगों का ताँता लगा रहता था।

Similar questions