तंत्र भारत में धार्मिक पद्धति की सर्वाधिक महत्वपूर्ण परंपराओं में से एक है। स्पष्ट करे।
Answers
तंत्र भारत में धार्मिक पद्धतियों की एक सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रचलित परंपरा है। तंत्र तीन आवश्यक तत्वों से बना होता है। यह तत्व हैं, पहला मंत्र अर्थात ऐसे शब्दों का समूह जो उच्चारण करने पर एक विशेष प्रकार की ध्वनि और ऊर्जा प्रकट करते हैं और विशेष प्रकार का प्रभाव पैदा करते हैं। यंत्र यानी ग्राफिक आकृति जिसके माध्यम से कुछ विशिष्ट प्रयोजनों को सिद्ध किया जाता है और तंत्र यानि वास्तविक क्रिया जिसमें ध्यान, आसन, माला द्वारा मंत्र जाप, पूजा-पाठ आदि अन्य कर्मकांड आते हैं। तंत्र को करने वाला व्यक्ति तांत्रिक कहलाता है और वह तंत्र क्रिया में यंत्र की सहायता से मंत्र का जाप करते हुए अपना पूरा ध्यान केंद्रित करता है। यंत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए निरंतर मंत्र जाप करते लेने की क्रिया तांत्रिक किया कहलाती है और ऐसा समझा कर जाता है इस क्रिया करने से उसे आलौकिक शक्ति प्राप्त होगी।
तंत्र पर भारत में बड़ी मात्रा में साहित्य उपलब्ध है, जिसमें तंत्र का विस्तृत रूप से विवेचन किया गया है। जिसमें यंत्र की आकृतियों और के प्रत्येक तत्व का सैद्धांतिक अर्थ समझाया गया है। इन सभी साहित्य में यह बताया गया है कि तंत्र संबंधी तत्व मीमांसा इन रेखाचित्रों में किस तरह प्रतिपादित की गई है। तंत्र परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू वह विश्वास है कि यंत्र अपना सटीक प्रभाव अवश्य छोड़ते हैं। भले ही इस यंत्र पर ध्यान लगाने वाला या उसका उपयोग करने वाला व्यक्ति इसके वास्तविक अर्थ को नहीं जानता हो।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ - 5 : “ग्राफिक डिजायन की स्वदेशी परंपराएँ”
विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी (इकाई-II : ग्राफिक डिजायन और समाज) [कक्षा - 11]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
मंडल बनाने की प्रक्रिया किस रूप में एक श्रमसाध्य कार्य है?
https://brainly.in/question/16384795
═══════════════════════════════════════════
कोलम और अल्पना में क्या अंतर है? रेखाचित्र बनाकर स्पष्ट करें।
https://brainly.in/question/16384782