टाटा स्टील कम्पनी में अनुभाग अधिकारी की सीधी भर्ती में शामिल ल होने के लिए आवेदन पत्र लिखिए
Answers
नौकरी का आवेदन पत्र
दिनांक – 18 जून 2019
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
टाटा स्टील कॉरपोरेशन (प्रा.) लि.
जमशेदपुर, झारखंड
विषय — अनुभाग अधिकारी की भर्ती के आवेदन पत्र
महोदय,
दिनांक 2 जून 2019 के ‘रोजगार समाचार’ में दिये गये आपके विज्ञापन के अनुसार टाटा स्टील कारपोरेशन के जमशेदपुर स्थित संयत्र में अनुभाग अधिकारी के पद के लिये वाणिज्य में स्नातक डिग्रीधारी व्यक्ति की आवश्यकता है। उपरोक्त पद के लिये मैं अपना आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यता व अन्य विवरण इस प्रकार है।
नाम – सचिन वैश्य
पिता का नाम — श्री कृष्ण स्वरूप वैश्य
जन्म तिथि – 16 अगस्त 1994
आवासीय पता – A-79, अमन विहार, दिल्ली 110034
शैक्षणिक योग्यता –
- दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. कॉम.- 76% अंको के साथ - 2014-2016)
- दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (बी. कॉम) 80% अंकों साथ - 2011-2014)
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली से बारहवीं - 85% अंको के साथ - 2011)
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली से दसवीं - 73% अंको के साथ - 2009)
विशेष योग्यता —
- कंप्यूटर परिचालन में एक वर्षीय डिप्लोमा
- टाइपिंग (अंग्रेजी व हिंदी का ज्ञान)
- टैली का ज्ञान
उपरोक्त योग्यताओं से संबंधित प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें। मैं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का वचन देता हूँ।
धन्यवाद
भवदीय
सचिन वैश्य
A-79, अमन विहार,
दिल्ली - 110034