Hindi, asked by satnamgumti9, 8 months ago

टूथपेस मुहासे और पेनरिलीफ से संविधत एक एक उदाहरण प्रस्तुत करे​

Answers

Answered by ramgopalyadav1431910
1

Explanation:

ओट्स – सुबह-सुबह जहां ओट्स नास्ते में उपयोग होता है वहीं आप इसे अपने चेहरे के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स में शहद और नींबू का रस मिलाकर पैक बनाए और फिर चेहरे पर हल्की मसाज करें। 10 मिनट के लिए इस लेप को चेहरे प लगाकर छोड़ दे और फिर पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी – मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल व चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं और सूखने पर साफ करें। हफ्ते में एक बार इसका पैक मुंहासे को दूर रखने में मदद करता है।

नींबू – नींबू में विटामिन सी होता है। इसका रस चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा साफ रहता है और चमकता भी है।

टूथपेस्ट – टूथपेस्ट का इस्तेमाल आम लोग अपने दांतों को साफ करने के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको पता है टूथपेस्ट से मुंहासे दूर होते हैं। जी हां चेहरे पर मुंहासे होने पर रात में सोने से पहले उसपर टूथपेस्ट लगाए और सुबह धो लें, मुंहासे जल्द गायब हो जाएंगे।

संतरा – संतरे में विटामिन सी होता है जो मुंहासे के उपचार में मददगार साबित होता है। संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें और इसके पैक को 10 से 15 मिनट लगाकर धो लें।

if this was helpful please mark as brainliest answer

Similar questions