Hindi, asked by akankshakujur516, 6 months ago

टीवी सीरियलों की माध्यम से अंधविश्वास और विरोधियों के प्रचार प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखे और इसके समाधान के दो उपाय बताइए​

Answers

Answered by bhatiamona
9

टीवी सीरियलों की माध्यम से अंधविश्वास और विरोधियों के प्रचार प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखे और इसके समाधान के दो उपाय बताइए​ :

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय ,

दैनिक जागरण शिमला |  

विषय: टीवी सीरियलों की माध्यम से अंधविश्वास और विरोधियों के प्रचार प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र

महोदय,

           मेरा नाम सुमित शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में टीवी सीरियलों की माध्यम से अंधविश्वास और विरोधियों के प्रचार प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने सुझाव देना चाहता हूँ |

  आज के समय में टीवी सीरियलों की माध्यम से अंधविश्वास और विरोधियों के प्रचार प्रसार के बताना चाहता हूँ | आज कल जो भी टीवी में दिखाते है , लोग वैसा ही करने लगते है , अंधविश्वास में विश्वास करने लगते है | इस तरह लोगों में लड़ाईयां हो रही है , लोगों के घर टूट रहे है | लोग गलत काम कर रहे है | इस तरह के टीवी सीरियलों की माध्यम से लोगों , बच्चों तक गलत संदेश जा रहे है |

मैं अपने यह दो सुझाव देना चाहता हूँ , कि हमें अंधविश्वास और विरोधियों वाले नाटक बंद करवाने चाहिए | जब हम सब यह नाटक नहीं देखेंगे तब यह खुद ही बंद हो जाएँगे | हेमन ऐसे नाटक देखकर अंधविश्वासी नहीं बनना चाहिए | हमें अपने विचारों को नहीं बदलना चाहिए |

आशा है कि आप मेरे सुझाव को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।        

धन्यवाद,

भवदीय,

सुमित शर्मा |

Similar questions