Hindi, asked by itsaboy, 1 year ago

त्याग वर्ण विच्छेद ​

Answers

Answered by zampa07
13

त् +य् +आ+ग् +अ is the required answer

Answered by bhatiamona
0

त्याग वर्ण विच्छेद ​क्या होगा ?

त्याग का वर्ण विच्छेद इस प्रकार होगा :

त्याग : त् + य् + आ + ग् + अ

व्याख्या :

त्याग का अर्थ है, किसी भी तत्व यानि किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, पदार्थ आदि को छोड़ने की प्रक्रिया या भावना।

जब किसी व्यक्ति, वस्तु आदि को छोड़ने का मन या इरादा या निर्णय कर लेते हैं, तो उसे त्याग कहते हैं।

वर्ण-विच्छेद की परिभाषा :

किसी शब्द को उसके हिज्जो (spelling) में पृथक कर देना वर्ण-विच्छेद कहलाता है।

वर्ण विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्रा को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर को प्रयोग में किया जाता है। इसमें हम शब्द के स्वर और व्यंजन को अलग- अलग करते है. शब्द और समूह को अलग करने की प्रक्रिया को वर्ण विच्छेद कहते हैं।

#SPJ3

Similar questions
Math, 1 year ago