तकनीक और आधुनिकता के दौर में गुम होता बचपन, व ‘ देश की वर्तमान चुनौतियाँ व उसके समाधान’ विषय पर कम से कम 150 शब्दों का अनुच्छेद अपने व्याकरण की उत्तर - पुस्तिका में लिखिए । ख- i) कोरोना वैक्सीन
Answers
तकनीक और आधुनिकता के दौर में गुम होता बचपन :
बचपन नाम से ही पता चलता है बचपन कितना मासूम और सबसे अच्छा होता है |
यह बात तो सच्च है कि आक के तकनीक और आधुनिकता के दौर में बचपन घूम होता जा रहा है |
सच कहें तो बचपन ही वह वक्त होता है, जब हम दुनियादारी के झमेलों से दूर अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं। बचपन एक ऐसी उम्र होती है, जब बगैर किसी तनाव के मस्ती से जिंदगी का आनन्द लिया जाता है।
आज के तकनीक और आधुनिकता के दौर में हमारा बचपन हमारा बचपन में तो टीवी, मोबाईल सब आर्टिफिशियल जैसे हो गया है | हमारा बचपन चारदीवारी में रह गया है | माता-पिता किसी के पास समय ही नहीं बच्चों को पलने के लिए भी दूसरों के हाथों में दिया जाता है | बच्चे घर के अंदर ही खेलते है | फोन , कंप्यूटर , टीवी आदि में अपना बचपन खेल कर बिता देते है | आज के समय में बच्चों के पास तरह-तरह के खिलौने है , जिनके के साथ खेलने से उन्हें किसी को जरूरत नहीं पड़ती है | आज के बच्चे स्मार्ट बच्चे है , उन्हें बचपन का मतलब पता नहीं है | आज के बच्चों को सब कुछ आसानी से मिल जाता है |आज के तकनीक और आधुनिकता के दौर में बचपन गुम हो गया है |