Hindi, asked by vandanaxc1600, 1 year ago

Talab ki aatmktha in Hindi for std eight students

Answers

Answered by pari901
0
मैं एक तालाब हूँ | मेरा स्थिती आज खराब है, लेकिन पहले मैं ऐसे नहीं था | मेरा जन्म आज से चालीस साल पहले हुआ उस साल गाँव में बारिश नही हुवी थी | इसीलिए गाँव के कुछ धनियों ने मिलकर मेरा निमाण किया | उसके बाद हर साल बारिश का पानी जमा होने के वजह से मैं पूरी तरह भर गया था | तब मेरी खुशी का ठिकाना न रहा | मेरा परिसर फूलों सें सन गया था | लेकिन मेरा यह आनंद बहुत दिनों तक टिक नही पाया | कुछ दिनों बाद गाँव के लोगों ने मुझे गंदा करना शुरू किया | पीने के पानी का उपयोग बतन, कपड़े धोने के लिए करने लगो | मेरा स्वच्छ सुंदर परिसर अस्वच्छ होने लगा |मेरे यहाँ के पेड़ काटे गए | मेरा यह स्थिती मानवी नामित है जिसको मानव द्वारा ही सुधार जा सकता है | मेरा मानव से नम्र निवेदन है | की मेरा संरक्षण करे और मुझे नष्ट होने से बचाए|
Similar questions