तलपट में दिए गए पूर्वदत्त व्ययों को दिखाया जाएगा–
(अ) व्यापार खाते में
(ब) लाभ-हानि खाते में
(स) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में
(द) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में
Answers
Answered by
0
chitte ke sampati paksha me
Answered by
0
सही विकल्प = (स) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में
Explanation:
पूर्वदत्त व्ययों से हमारा अभिप्राय व्यापार द्वारा किए गए उन व्ययो से है, जिन के बदले में अभी सेवा या वस्तु प्राप्त नहीं की गई है। बल्कि भविष्य में जाकर इन व्यय के बदले में चीजों का आदान-प्रदान होगा। और जब भविष्य में इस व्यय की लागत वसूली जाएगी तब इस व्यय को खाता बुक से हटा दिया जाएगा ।
पूर्वदत्त व्ययों व्यापार के लिए तरल संपत्ति होते हैं। इन तरल संपत्तियों को चिट्ठी के संपत्ति पक्ष में रेखांकित किया जाता है।
इसलिए इस प्रश्न का सही उत्तर , "(स) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में" होगा।
Similar questions