Hindi, asked by saktisakti136, 8 months ago

तमिल का पेपर कितने बजे तक चलने वाला था​

Answers

Answered by nk967003
1

Answer:

5:00 बजे तक चलने वाला था

Answered by shishir303
0

तमिल का पेपर पाँच बजे तक चलने वाला था।

‘स्कूल की छुट्टियाँ’ पाठ में स्वामी नाथन जब परीक्षा देने गया उस दिन स्वामीनाथन की परीक्षा का अंतिम दिन था। उसके मन में परीक्षा समाप्त होने का की खुशी का उत्साह था इसलिए उसने फटाफट तमिल का पेपर साढ़े चार बजे तक खत्म कर दिया, जबकि तमिल का पेपर पाँच बजे तक चलने वाला था। कुल पेपर के कुल 6 प्रश्नों में से पहले प्रश्न का उत्तर ठीक दिया। दूसरे उत्तर के बारे में संदेह था। तीसरा उत्तर भी ठीक था। चौथा उत्तर उसे मालूम था कि वह गलत उत्तर दे रहा है। छठे प्रश्न का उत्तर उसके अनुसार सबसे अच्छा दिया था और इस प्रश्न का उत्तर देने में उसने केवल एक मिनट का समय लगाया और इस तरह उसने सारे सवालों के जवाब साढ़े चार बजे तक लिख लिये और पेपर देकर बाहर निकल आया। तब उसे एहसास हुआ तमिल का पेपर तो पाँच बजे तक चलने वाला था, उसे इतनी जल्दी बाहर नहीं आना चाहिए था।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions