Hindi, asked by kumarramanand937, 3 months ago

तन मन धन से किसकी सहायता करनी चाहिए ?
1) दुर्बल
2) दीन
3) अनाथ
4) उपरोक्त सभी की

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲  4) उपरोक्त सभी

✎... तन-मन-धन से दुर्बल, दीन, अनाथ सभी की सेवा करनी चाहिए। जो उदार प्रकृति के व्यक्ति होते हैं, वह किसी की भी मदद और सेवा-सहायता करने से पीछे नहीं हटते। दुर्बल यानी समाज के कमजोर वर्ग के लोग, दीन यानी निर्धन असहाय लोग और अनाथ ऐसे लोग जिनका इस संसार में कोई नहीं है। यह सभी लोग दया और सहायता के पात्र हैं और आवश्यकता पड़ने पर इन सभी की तन-मन-धन से सहायता करनी चाहिए।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions