तरंग संचरण की चाल को प्रभावित कर सकने वाले कुछ संभावित कारकों की सूची है:
(i) स्रोत की प्रकृति,
(ii) संचरण की दिशा,
(iii) स्रोत और/या प्रेक्षक की गति,
(iv) तरंगदैर्घ्य, तथा
(v) तरंग की तीव्रता।
बताइए कि
(a) निर्वात में प्रकाश की चाल,
(b) किसी माध्यम (माना काँच या जल) में प्रकाश की चाल इनमें से किन कारकों पर निर्भर करती है?
Answers
Answered by
0
dfggfddH dish Musk been sniff
Answered by
0
(a) आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत के अनुसार निर्वात में में प्रकाश की चाल पूर्ण अचल है। यह ऊपर दिए गए किसी भी कारक या किसी अन्य कारक पर निर्भर नहीं करता है।
(b) पानी या ग्लास जैसे माध्यम में प्रकाश की चाल
(i) स्रोत की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है।
(ii) संचरण की दिशा पर निर्भर नहीं करता है, जब माध्यम समदैशिक है।
(iii) स्रोत माध्यम की गति पर निर्भर नहीं करता है, लेकिन माध्यम के सापेक्ष प्रेक्षक की गति पर निर्भर करता है।
(iv) प्रकाश की तरंग दैर्ध्य पर निर्भर करता है।
(v) प्रकाश की तीव्रता पर निर्भर नहीं करता है।
Similar questions