Social Sciences, asked by rahuly911, 1 year ago

तराइन के दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को हराया
(अ) महमूद गजनवी ने
(ब) जलालुद्दीन खिलजी ने
(स) अलाउद्दीन खिलजी ने
(द) मुहम्मद गौरी ने

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

heya mate

D is the correct option.

hope it helps you

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर होगा, विकल्प...

(द) मुहम्मद गोरी

तराइन के युद्ध 1191 और 1192 में दिल्ली और अजमेर के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान और अफगान आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी के बीच लड़ा गये थे। तराइन के पहले युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को बुरी तरह हराया था, लेकिन तराइन के दूसरे युद्ध में मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हरा दिया। इस हार ने भारतीय इतिहास पर बहुत प्रभाव डाला और विदेशी आक्रमणकारियों के लिए भारत पर आक्रमण करने के द्वार खोल दिए।

यह युद्ध तराइन नामक स्थान पर लड़ा गया था। तराइन नाम की जगह हरियाणा राज्य के करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों के बीच है। इसकी दूरी दिल्ली से लगभग 113 किलोमीटर है।

Similar questions