Hindi, asked by ranaaryan615, 2 months ago

तत्कालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने की सलाह देने हेतु अपने प्रिय मित्र के नाम पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by bhatiamona
0

तत्कालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने की सलाह देने हेतु अपने प्रिय मित्र के नाम पत्र लिखिए |​

वर्मा हॉउस ,

न्यू शिमला सेक्टर-2 ,

शिमला -171001 |

हेल्लो रमन ,

                हेल्लो रमन , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे | मैं अभी घर में ठीक हूँ | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें तत्कालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने की सलाह देना चाहता हूँ | कोरोना महामारी का ओमिक्रोन वायरस एक नया रूप आ गया है , इसलिए हमें अपना बहुत ध्यान रखने की जरूरत है | हमें अपने घर में सुरक्षित रहना होगा | बिना मतलब के घर से बाहर मत निकलना | जब भी घर से बाहर जाओ , तब मास्क जरुर लगा कर जाना | अपने घर में सफाई का ध्यान रखना | अपने घर में सबका ध्यान रखना | हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में , हम किसी के भरोसे ऐसे नहीं रह सकते |

अपना ख्याल रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा मित्र ,  

रजत |

Similar questions