Hindi, asked by effortnessneverdies, 11 months ago

तताँरा वामीरो कहानी के आधार पर आपके मस्तिष्क में गाँव वालों की कैसी छवि बनती है ?

Answers

Answered by sindhu789
36

तताँरा वामीरो कहानी के आधार पर हमारे मस्तिष्क में गाँव वालों की छवि है-

Explanation:

गाँव वाले रूढ़ियों और परम्पराओं के गुलाम हैं। वे अपनी पुरानी परम्पराओं से बंधे हुए हैं और उससे बाहर निकलना ही नहीं चाहते। जब तताँरा और वामीरो इन रूढ़ियों और परम्पराओं का विरोध करते हुए अपना बलिदान दे देते हैं तब जा कर गाँव वालों की आँखे खुलती हैं।

गाँव वालों को ये आभास हो जाता है कि उनके विचारों में परिवर्तन की आवश्यकता है। गाँव वालों को यह भी समझ में आ जाता है कि प्रेम किसी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, ऊंच - नीच आदि को नहीं देखता।

Similar questions