Hindi, asked by IamRahul8772, 1 year ago

तताँरा वामीरो प्रेम कथा' ने निकोबारियों के दृष्टिकोण को बदल दिया I पाठ के आधार पर इस कथन सिद्ध करें I

Answers

Answered by shishir303
75

तताँरा-वामीरो की प्रेम कथा ने निकोबारियों के दृष्टिकोण को बदल के रख दिया। निकोबार निवासियों की गाँवों में यह परंपरा थी कि एक गाँव का युवक-युवती दूसरे गांव के युवक-युवती से विवाह नहीं कर सकते थे। तताँरा-वामीरो के बीच आपस में प्रेम होने के कारण दोनों गांव के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया, और तताँरा-वामीरो को मिलन न हो सका। इस कारण उन्होंने अपनी जान गवाँ दी। तताँरा वामीरो की इस त्यागमयी मृत्यु से निकोबारियों का दृष्टिकोण एकदम बदल गया और उन्होंने अपनी इस परंपरा को बदल डाला। वे दूसरे गांव से विवाह संबंध बनाने लगे। इस तरह तताँर-वामीरो की प्रेम-कथा ने निकोबारियों को अपनी अनुचित परंपरा को बदलने पर मजबूर कर दिया।

Answered by priyasaini43
24
  • Hope it helps you....
  • Please mark it as a brainlist answer....
  • Also thanks the answer....
Attachments:
Similar questions