Hindi, asked by meharpriyanshi13, 3 months ago

तत्सम और तद्भव की परिभाषा​

Answers

Answered by dalalaman285
2

तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत + सम जिसका अर्थ होता है ‘ज्यों का त्यों’। तत्सम शब्द ऐसे शब्द होते हैं, जिन्हें संस्कृत भाषा से सीधे बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में शामिल कर लिया गया है। तत्सम शब्दों की ध्वनि हिंदी भाषा में ठीक वैसी ही रहती है जैसी की संस्कृत में। जैसे :- हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती, पंजाबी आदि।

तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd) :

समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में जो परिवर्तन हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं। संस्कृत के जो शब्द प्राकृत, अपभ्रंश, पुरानी हिन्दी आदि से गुजरने के कारण आज परिवर्तित रूप में मिलते हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं।

‘तद्भव’ (तत् + भव) शब्द का अर्थ है – ‘उससे होना’ अर्थात् संस्कृत शब्दों को थोड़ा परिवर्तित करकर बने शब्द।

Similar questions