Hindi, asked by zidan997711gmailcom, 8 months ago

तत्सम शब्द चुनिएतत्सम शब्द चुनिए ​

Answers

Answered by parevaprerna
8

Answer:

तत्सम (तत् + सम = उसके समान) आधुनिक भारतीय भाषाओं में प्रयुक्त ऐसे शब्द जिनको संस्कृत से बिना कोई रूप बदले ले लिया गया है। हिन्दी, बांग्ला, कोंकणी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगू कन्नड, मलयालम, सिंहल आदि में बहुत से शब्द संस्कृत से सीधे ले लिए गये हैं क्योंकि इनमें से कई भाषाएँ संस्कृत से जन्मी हैं।

नोट:- गुजराती,बंगला,मराठी आदि से हिंदी में आए शब्द विदेशज की श्रेणी में ही आयेंगे।

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव (तत् + भव = उससे उत्पन्न) कहते हैं। भारतीय भाषाओं में तत्सम और तद्भव शब्दों का बाहुल्य है। इसके अलावा इन भाषाओं के कुछ शब्द 'देशज' और अन्य कुछ 'विदेशी' हैं

हिंदी में सभी क्रियापद व सर्वनाम तद्भव हैं। सभी तद्भव शब्दों का तत्सम रूप होना अवश्यंभावी है।

हिन्दी में प्रयुक्त कुछ तत्सम कुमार शब्दों के तद्भव रूप

तत्सम --

आभीर -- अहेर

आर्य -- आरज

अनार्य -- अनाड़ी

आश्विन -- आसोज

आश्चर्य -- अचरज

अक्षर -- अच्छर

अगम्य -- अगम

अक्षत -- अच्छत

अक्षय -- आखा

अष्टादश -- अठारह

अग्नि -- आग

आम्रचूर्ण -- अमचूर

Explanation:

Similar questions