। तत्सम शब्द 'मृत्तिका' का उचित तदभव रूप है -
Answers
Correct Answer : मट्टी
Explanation : मृत्तिका (Mrttika) का तद्भव शब्द मट्टी है। तद्भव शब्द 'तत्' + 'भव' से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है–विकसित या उससे उत्पन्न। यानि वे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में जो संस्कृत शब्द कुछ रूप परिवर्तन के साथ हिन्दी शब्दावली में आ गये हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं जो पालि, प्राकृत अप्रभंश होते-परिवर्तित होते हिन्दी आदि आधुनिक भाषाओं मे आए हैं। जैसे कृष्ण से कान्हा और कन्हैया, पंच से पाँच, हस्त से हाथ, नृत्य से नाच, चक्र से चाक इत्यादि स्थूलांकित शब्द तद्भव है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तत्सम और तद्भव शब्दों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। जिनके लिए यहां कई महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है।..
Explanation:
I give you write answer so please thank my answer and mark as brainlist pls.
Explanation:
मट्टी iska answer he byee