Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

तद्भव किसे कहते हैं ?

Answers

Answered by xKALESHIxCHORAx
0

Answer:

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं। यहाँ पर तत् शब्द भी संस्कृत भाषा की ओर इंगित करता है। अर्थात जो संस्कृत से ही बने हैं।

#like my answer

#rate it

#mark as brainliest answer

@desi punjabi

#tera kaal

Answered by Niharikamishra24
8

Question:-

तद्भव किसे कहते हैं ?

Answer :

• उत्पत्ति के आधार पर - उत्पत्ति के

आधार पर शब्द के चार भेद होते हैं :-

1. तद्भव

2. तत्सम

3. देशज शब्द

4. विदेशी शब्द

( answer )➡» तद्भव शब्द :- संस्कृत

भाषा के जिन शब्दों का रूप बदलकर

हिंदी में प्रयोग किया जाता है उन्हें तद्भव

शब्द कहते हैं;

जैसे - बंदर ( वानर ), खेत ( क्षेत्र ), पूत ( पुत्र ),

हाथी ( हस्तिन् ) इत्यादि |

» तत्सम शब्द :- संस्कृत भाषा के जो शब्द हिंदी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयोग किए जाते हैं उसे तत्सम शब्द कहते हैं; जैसे - छात्र, मनुष्य, पत्नी, नर, नेत्र इत्यादि |

» देशज शब्द :- जो शब्द स्थानीय बोलियों से हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाते हैं उन्हें देशज शब्द कहते हैं;

जैसे -- लोटा, दाल, खिड़की, थैला, चिड़िया, किताब इत्यादि |

» विदेशज शब्द :- जो शब्द विदेशी भाषाओं से आकर हिंदी में मिल गए हैं उन्हें विदेशज या आगत शब्द भी कहते हैं; जैसे -- स्कूल, चाय, लीची, डॉक्टर, स्टेशन, अफसर इत्यादि |

mark me as brainlist..

Similar questions