Science, asked by bt7850525, 8 months ago

तड़ित बिजली गिरने पर हमें कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए​

Answers

Answered by jn08300
1

Answer:

गरज के दौरान पानी से बचें। प्लंबिंग के माध्यम से बिजली यात्रा कर सकती है।

सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बचें। बिजली विद्युत प्रणालियों और रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं।

कॉर्डेड फोन से बचें। ...

कंक्रीट के फर्श और दीवारों से बचें।

Explanation:

Answered by karunanidhi583
0

Answer:

आकाश से गिरने वाली बिजली हर साल सैकड़ों लोगों की जान लेती हैं। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो खुले आसमान के नीचे रहकर भी आसमान से गिरने वाली बिजली से अपनी जान बचाई जा सकती है। आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात के दिनों में गिरती है। इसकी चपेट में वो लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते हैं, पानी के करीब होते हैं या फिर बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होते हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) द्वारा जारी एक जागरुकता वीडियो में लोगों को इससे बचने के उपाय बताए गए हैं। जिसके मुताबिक अगर आसमान में बिजली कड़क रही है और आप घर के बाहर हैं तो सबसे पहले सुरक्षित (मजबूत छत) वाली जगह तक पहुंचने का प्रयास करें।

Explanation:

hope this helps you.

Similar questions