teacher kon hota he in hindi
Answers
जवाब-
शिक्षक शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द टीचर का हिंदी अनुवाद जैसा प्रतीत होता है। यानि एक ऐसा इंसान जो शिक्षण का कार्य करता है। सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सहजता और विशेषज्ञता के साथ करता है।
शिक्षा देने वाले को शिक्षक ( अध्यापक ) कहते हैं। शिक्षिका ( अध्यापिका ) शब्द 'शिक्षक' ( अध्यापक ) का स्त्रीलिंग रूप है। ... शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जो जागृत कर पाते हैं वे ही शिक्षक कहलाते हैं। शिक्षक के द्वारा व्यक्ति के भविष्य को बनाया जाता है एवं शिक्षक ही वह सुधार लाने वाला व्यक्ति होता है।
नोट - गूगल से कॉपी किया गया
स्रोत - गूगल
|  ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄l
I धन्यवाद अगर आपको मेरा l
I जवाब पसंद आया हो या l
I इसे brainliest l
I दिया गया हो l l
|________ __l
(\__/) || ll (\__/)
(•ㅅ•) || ll (•ㅅ•)
/ づ ⊂ \