Hindi, asked by nidhikangad611, 8 months ago

tel ka sangya bhed konsa he ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

तेल का संज्ञा भेद कोन है :

तेल का संज्ञा भेद : द्रव्यवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा  : जिन संज्ञा-शब्दों से किसी धातु, द्रव्य आदि पदार्थों का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।  

उदाहरण : लोहा, सोना, चाँदी, घी, डालडा, पानी, मिट्टी, सब्जी, फल, अन्न, चीनी, आदि।

संज्ञा : किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों और क्रिया को संज्ञा कहते हैं।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9144097

फूल कौन-सा संज्ञा है ?

(A) समूहवाचक

(B) जातिवाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) भाववाचक

Similar questions