Hindi, asked by Umar1033, 1 year ago

Tel Sanrakshan se behtar Jivan aur paryavaran

Answers

Answered by dualadmire
6

तेल संरक्षण आज समय की माँग है ना केवल प्रदूषण ही एक समस्या है परंतु तेल की अधिक खपत होने के कारण जो तेल के प्राकृतिक संसाधन हैं वह खत्म होते जा रहे हैं। इन संसाधनों को बचाना अत्यंत आवश्यक है और तेल की कम खपत करने से ना केवल ये प्राकृतिक संसाधन बचे रहेंगे बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा होगी।

तेल जब ईंधन की तरह इस्तेमाल होता है तो इसके ज्वलन से हानिकारक गैसें बनती है जिनके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसके संरक्षण से पर्यावरण बेहतर होता है और अगर पर्यावरण बेहतर होगा तो जीवन खुद ब खुद बेहतर होगा।

Similar questions