Hindi, asked by chandprem067562, 5 months ago

Telangana aur Haryana ke bich samvad in Hindi​

Answers

Answered by ishanikapoor217
5

Answer:

संस्कृति से रूबरू होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए है कि प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेशवासियों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ तेलंगाना के लोगों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए ताकि तेलंगाना और हरियाणा के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती दी जा सके।

मनोहर लाल यहां हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव प्राधिकरण के शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा और तेलंगाना ने सांस्कृतिक और परंपरागत प्रथाओं के आदान-प्रदान और प्रोत्साहन, एक-दूसरे की जीवनशैली और खान-पान की आदतों इत्यादि को जानने के उद्देश्य से एक समझौता किया है।

इस साल अक्टूबर तक करवाए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि तेलंगाना (जिसे फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला, 2016 में थीम स्टेट के रूप में चुना गया था) ने 2 जून, 2017 को अपने स्थापना दिवस के मौके पर हरियाणा पुलिस की टुकड़ी तथा सांस्कृतिक कलाकारों को भी आमंत्रित किया है।

मनोहर लाल ने 25 सिंतबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नल्हड़, नूंह ने योग के प्रोत्साहन के लिए स्वर्ण जयंती विश्व योग दिवस समारोह करने का निर्णय लिया है। हाल ही में, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के अपने पांच दिवसीय दौरे से लौटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सिंगापुर में 50 विभिन्न स्थानों पर मनाया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान आगामी महीनों में प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन के क्षेत्र में हरियाणा द्वारा अपनाए गए बेहतरीन तौर-तरीकों से लोगों को अवगत करवाने के उद्देश्य से दिल्ली, गुरुग्राम या चंडीगढ़ में गुड गर्वेनेंस कॉनक्लेव करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विडियो वैन और अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए सिंतबर-अक्टूबर में विकास यात्रा भी निकाली जाएगी। यह विकास यात्रा 50 दिनों में पूरी होगी और प्रदेश के सभी 135 खंडों को कवर करेगी। इसके अतिरिक्त, यह विकास यात्रा शहरी क्षेत्रों को भी कवर करेगी। इसी प्रकार, लोगों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत करवाने के लिए सितंबर माह में दिल्ली में हरियाणा पर्व मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 42 किलोमीटर लंबी राज्य स्तरीय मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा और एक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

Answered by trisha64565764
0

Answer:

haharyanaur telangana ke bich samvad in hindi

Similar questions